मझौली में आज दिनांक 02/07/2022 को जबलपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर डॉ रत्नेश कुरारिया जी के आदेशानुसार
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ पहारिया जी के मार्गदर्शन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी मझौली डॉ पारस ठाकुर के द्वारा दस्तक अभियान का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें श्री यादवेन्द्र सिंह बी ई ई, आरबीएसके चिकित्सक, बीसीएम, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, सी एच ओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू उपस्थित रहे, प्रशिक्षण में अभियान के संबंध में बताया गया कि 18 जुलाई से 31 अगस्त तक अभियान चलेगा । अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों का घर – घर जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी ।
अभियान के तहत बच्चों को ब्लड चढ़ाने की सुविधा होगी एनीमिक बच्चों को ब्लड चढ़ाने की सुविधा मेडिकल चिकित्सालय जबलपुर में उपलब्ध रहेगी । अभियान के तहत 10 प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाएंगी । इनमें 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सकिय पहचान , रैफरल और प्रबंधन , बच्चों में गंभीर रक्त की कमी की सक्रिय स्कीनिंग की जाएंगी