नगर के वार्ड न 13 में बनी बावबली के पास लगे बिजली के खंभे को तोड़ भाग गया ट्रेक्टर चालक
मझौली जबलपुर
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि अवैध रूप से रैत बेच रहे नगर के अप्पा जैन वार्ड क्रमांक 1 निवासी का ट्रेक्टर रेत से भरी ट्राली लेकर बावली के बाजू से बनी रोड से अंदर जैन मार्केट की ओर रेत ले जा रहा था सडक संक्रीण होने के कारण ट्रेंकटर ट्राली अंदर नही जा सके जिसके चलते खंभा टूट गया जिसमें बिजली दौड़ रही थी
विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद भी विभाग द्वारा को कार्रवाई नहीं की गई
कृषि कार्य के लिए लिये गये ट्रेक्टर ट्राली का किया जा रहा कमर्शियल उपयोग
मझौली नगर के सड़को पर फर्राटा भरते ट्रैक्टर के अगले दोनों पहिए अचानक से हवा में उठ जाते हैं।
चालक, बामुश्किल ट्रैक्टर को संभालता है। ब्रेकर या ऊंची जगह पर फिर दोनों पहिए हवा में नजर आते हैं। इसकी वजह ट्रैक्टर-ट्राली में ओवरलोड रेत गिट्टी,मुर्म।
सड़कों पर बिना रोक-टोक दौड़ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली
मझौली नगर से लगे गांव जैसे कांकरदेही, मोहनिया, लुहारी, ढोडा पोला, हटोली खबरा सहित , इंद्राना, पोनियां और सिमरिया घाट से लगे बहुत से गांव में ट्रैक्टर-ट्राॅलियाें का कमर्शियल उपयाेग हाे रहा है। रेत पर चलने वाली अधिकतर ट्रैक्टर-ट्राली पुराने हाेते हैं जिनके पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं हाेते हैं। कई बार पुलिस या खनिज विभाग द्वारा पकड़े जाने पर भी इनके मालिकाें काे तलाशने में परेशानी हाेती है।
बिना कमर्शियल पंजीयन के दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली
जिले में बिना कमर्शियल पंजीयन कराए रेत गिट्टी मुर्म परिवहन का काम ट्रैक्टर ट्रॉली में चल रहा हैं, जिससे सरकार को राजस्व नुकसान हो रहा है वहीं रेत चोरी भी बढ़ रही हैं।
जिले में रेत खदान शुरू हो गई पर बारिश के दौरान शुरू होने वाले रेत के स्टॉक अभी बंद है। स्टॉक को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। रेत चोरी रोकने के लिए चौकियां भी बनाई गई है।
नगर मेें बगैर पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्राली रेत ढाेते हुई पाई जाती है या तेज रफ्तार गति से चलाते हुए मिलते हैं ताे ऐसे चालकाें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमर्शियल रजिस्ट्रेशन में पीली पट्टी है अनिवार्य
कमर्शियल पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्राली में रजिस्ट्रेशन नंबर पीली पट्टी के साथ दर्ज किया जाता है। साथ ही कमर्शियल रजिस्ट्रेशन में सामान्य कृषि कार्य के लिए कराए रजिस्ट्रेशन की अपेक्षा अधिक टैक्स लगता है। इसलिए किसान ट्रैक्टर-ट्राली का सामान्य रजिस्ट्रेशन ही कराते हैं।
रेत का खेल:अवैध रेत ढो रहे वाहनों के नहीं कमर्शियल पंजीयन, मामूली नियम ताेड़ने वाले लोगों से वसूल रहे जुर्माना।जिले में एक तरफ रेत ढुलाई कर रही अधिकतर ट्रैक्टर-ट्राॅलियाें का कमर्शियल पंजीयन नहीं हैं तो वहीं मामूली सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जा रहा है। अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-टाॅली और अन्य वाहनाें पर कार्रवाई नहीं हाे रही है।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में केवल 250 ट्रैक्टर-ट्रालियां ही कमर्शियल पंजीकृत हैं।
इसके अलावा करीब एक हजार ट्राॅलियाें का सामान्य कृषि कार्य के लिए पंजीयन कृषकाें ने कराया है।
आरटीओ से मिली जानकारी अनुसार जाे भी ट्रैक्टर -ट्राॅली कमर्शियल पंजीकृत नहीं हैं और वे किसी भी तरह का कमर्शियल कार्य करते पाए जातेे हैं ताे उनके खिलाफ कार्रवाई हाेगी