टिकरवारा गाँव में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ कर प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ₹1552.38 करोड़, ₹450 में गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 25 लाख से अधिक पात्र बहनों को ₹57 करोड़ से अधिक की अनुदान राशि एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56.68 लाख हितग्राहियों को ₹340 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया।
मंडला
साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर “मुख्यमंत्री कन्यादान योजना” के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह में 1100 नव दंपत्तियों को सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। हमारी सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को सशक्त और समृद्ध बनाने हेतु ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के अनुरूप निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कैबिनेट में मेरी साथी श्रीमती Sampatiya Uikey जी, सांसद श्री Faggan Singh Kulaste जी सहित अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।