कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने सभी 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से की पोलियो की दवा पिलवाने की अपील।
जबलपुर
जिले में 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह तथा सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथ मे ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलवायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। पल्स पोलियों के अतिरिक्त चरण के अंतर्गत रविवार 12 अक्टूबर को जिले मे स्थापित सभी पोलियों बूथों पर जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाए। अगर कोई बच्चा इस तिथि को दवा पीने से वंचित रहता है तो 13 एवं 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी। सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बुधवार को निर्देशित किया कि अभियान के अंतर्गत कोई भी बच्चा दवा पिलाने से वंचित नहीं रहे इस दिशा मे सभी प्रकार की व्यवस्थांए सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।
जिले के 3 लाख 89 हजार बच्चों को पिलाई जायेगी दवा
उल्लेखनीय है कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण के तहत 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कुल 2476 बूथों में अभियान का आयोजन किया जायेगा। बूथ बी टाईप के 2268 , सी टाइप के 78 तथा 31 मोबाइल टीमों के, 99 ट्रांजिट बूथों में जीरो से 5 वर्ष तक के 3 लाख 89 हजार 454 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन की खुराक पिलाई जायेगी। इस कार्य हेतु 4 हजार 952 कर्मचारी तथा 362 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है।
पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ
जिला जबलपुर शहरी क्षेत्र के समस्त ए.एन.एम./ सुपरवायजर / आशा कार्यकर्ताओं/आंगनवाड़ी / आंगनवाडी सहायिका/नर्सिंग स्टूडेण्ट / वालिनटियर (वेक्सीनेटर) आदि को “राष्ट्रीय पल्स पोलियो” टीकाकरण अभियान का प्रशिक्षण दिनांक 08 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को मानसभवन, राइट टाउन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ अमजद खान, एस एम ओ (डब्ल्यूएचओ) डॉ जलज खरे एवं वीसीसीएम विकास शर्मा के द्वारा दिया गया।