नगरीय निकायों के निर्वाचन के दूसरे चरण में शामिल जिले के चारों नगरीय निकायों में मतदान कराने नियुक्त मतदान दलों का तीसरा रेंडमाइजेशन आज सोमवार को चुनाव प्रेक्षक श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में सम्पन्न हुआ ।
जबलपुर, 11 जुलाई, 2022
मतदान दलों के तीसरे रेंडमाइजेशन की यह प्रक्रिया जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला द्वारा सम्पन्न कराई गई। श्री शुक्ला ने बताया कि इस प्रक्रिया में सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदान दलों को मतदान केंद्र आवंटित किये गये। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया तथा संबंधित निकायों के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे । इस प्रकिया से मतदान दलों को नगर परिषद कटंगी के 24, नगर परिषद पाटन के 15, नगर परिषद मझौली के 15 एवं नगर परिषद शहपुरा के लिए 15 मतदान केंद्र आबंटित किये गये । इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान दलों का गठन किया गया । चारों नगरीय निकायों के 69 मतदान दलों को मतदान केंद्र आवंटित हुये एवं 9 मतदान दलों को रिज़र्व में रखा गया है।
ज्ञात हो कि नगरीय निकायों के निर्वाचन के दूसरे चरण में जिले के चार नगरीय निकायों नगर परिषद कटंगी, नगर परिषद मझौली, नगर परिषद शहपुरा एवं नगर परिषद पाटन में बुधवार 13 जुलाई को मतदान होगा । नगर परिषद शहपुरा के वार्ड क्रमांक 5 में निर्विरोध निर्वाचन होने से इस वार्ड के दोनों मतदान केंद्रों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया।