नरसिंहपुर जिले में नर्मदा तट राष्ट्रीय राजमार्ग 44 ,बरमान के पास सतधारा पुल के पास में गुहराज निषादराज जी व भगवान श्री राम की प्रतिमा स्थापना
नरसिंहपुर
समाजसेवी श्री पुरुषोत्तम नोरिया उर्फ कालुराम जी ( पूर्व सरपंच ) खामघाट, ग्राम पंचायत लिंगा, तहसील – गाडरवारा जिला नरसिंहपुर द्वारा अपनी स्वयं की भूमि से कुछ भूमि माझी आदिवासी समाज,नरसिंहपुर के नाम आज दिनांक 9 अक्टूबर 2022 शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मां नर्मदा के समक्ष दिये जाने का संकल्प लिया गया । गुहराज निषादराज जी व श्री राम की प्रतिमा स्थापना का भूमिपूजन कार्यक्रम आगामी माह नवम्बर में आयोजित किया जावेगा ।। श्री पुरुषोत्तम नोरिया (कलुराम ) जी के इस कार्ययोजना के प्रति सादर आभार,अभिवंदन, जय माँ नर्मदा,जय निषाद राज