कलेक्टर ने लंबित पत्रों को समय सीमा में निराकरण करने के दिये निर्देश
11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक चलेगा जनकल्याण पर्व – कलेक्टर श्री सक्सेना
जबलपुर
#जनकल्याण_पर्व #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने शासन की प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा करते हुए लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा की और उनके निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करें। इसी प्रकार समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों व 50 दिन से अधिक के लंबित प्रकरणों को भी गंभीरता से लेकर निराकरण करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, श्री नाथूराम गौड सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
उमरिया गौशाला में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में निर्देश
कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उमरिया गौशाला का भूमिपूजन करेंगे, अत: सभी अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी करें। कार्यक्रम सिर्फ गौशाला का ही नहीं है इसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित भी किया जायेगा। साथ ही 5 करोड़ से अधिक लागत से निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को भव्य व सुव्यवस्थित रूप से संपादित करने के लिए सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें।
राज्य सरकार विकास, जनकल्याण और स्वराज के लिए प्रतिबद्ध है
कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक के दौरान कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत सेच्युरेशन एवं लक्ष्य आधारित योजनाओं को प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक आयोजित किये जायेंगे। जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार के हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सभी जिला अधिकारी तत्परता से कार्य करें। ताकि कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित येाजना के लाभ से वंचित न रहे। अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री सक्सेना ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिसमें कहा गया कि 34 हितग्राही मूलक योजनाएं, 11 लक्ष्य आधारित एवं 63 सेवाओं का लाभ देने के लिए उन्होंने नोडल अधिकारी और संपर्क दल बनाने के निर्देश दिये। नोडल अधिकरी सभी आवश्यक जानकारियों का संकलन कर कार्य रूप में संपादित करेंगे, वहीं संपर्क दल गांव-गांव जाकर संभावित हितग्राहियों से संपर्क कर उनसे आवेदन प्राप्त करेंगे। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि इन आवेदनों का शिविर में निराकरण किया जायेगा। साथ ही कहा कि कोई व्यक्ति यदि शिविर में आवेदन दे रहा हो तो उसे लेने व निराकरण की व्यवस्था करें। जन कल्याण पर्व के दौरान 16 दिसम्बर से नगरीय क्षेत्र में गुरूवार को शिविर लगेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार और गुरूवार को शिविर लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में एक दिन में 5-5 शिविर लगेंगे, इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में एक दिन में 35 शिविर लगेंगे। अभियान के दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायतों को कवर किया जायेगा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि जनकल्याण अभियान के दौरान धरती आबा में चिन्हित घटकों में भी सेच्युरेशन करें। साथ ही कहा कि इस दौरान अधिकारी अवकाश पर न जायें। उन्होंने कहा कि जनकल्याण अभियान को सफल बानाने के लिए सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति भी की जाये, प्रकरणों का निराकरण करें, हितलाभ प्रदान करें तथा प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर भी दर्ज करें।