राष्ट्र गौरव, भारत माता के वीर सपूत,महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती “शहीद दिवस” के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक रानी लक्ष्मीबाई चौक में “चंद्रशेखर आजाद के श्रीचरणों में पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर मनाया गया
सिहोरा
इस अवसर पर विषम परिस्थितियों (भीषण वर्षों) के बाबजूद संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों, देशभक्तों आदि की उपस्थिति रही, “रमाशंकर तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि वीरता, धीरता, साहस,देशभक्ति ,समर्पण की भावना का अनुशरण हमे आज़ाद से करना चाहिये,जोश,जज्बा,देश के लिये जुनून की पराकाष्ठा हमे आज़ाद से सीखनी चाहिये”*। *स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ के एवं वरिष्ठ पत्रकार अरविंद गुप्ता ने कहा कि आज़ाद के पदचिन्हों पर चलकर ही श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा,आज़ाद के आदर्श समय की मांग है, साथ ही 15 अगस्त को 100 मीटर तिरंगा ध्वज यात्रा में सभी को सम्मलित होने का आहवान किया*
कार्यक्रम को संजय मिश्रा,श्रीकांत शुक्ला, सुशील तिवारी,जे.एल.बुनकर, किशन भूमियाँ, अब्दुल हमीद,संदीप पुरवार,उमेश गर्ग,राकेश पाठक आदि ने संबोधित किया* ।
अरविंद गुप्ता
सचिव स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन