जनसुनवाई में लंबित चयनित आवेदन पत्रों की कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार 11 नवम्बर को सुबह 11 बजे से समक्ष में सुनवाई की जायेगी।
जबलपुर
समक्ष में सुनवाई उन आवेदन पत्रों पर की जायेगी जो दो या दो से अधिक बार जनसुनवाई में प्राप्त हुए हैं। ऐसे कुल 25 आवेदनों का समक्ष में सुनवाई के लिए चयन किया गया है।
कलेक्टर श्री सिंह समक्ष में जनसुनवाई में आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से उनकी समस्या सुनेंगे। चयनित आवेदन पत्रों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस मौके पर अनिवार्य रूप से मौजूद होने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही उन्हें आवेदकों को भी इसकी सूचना देने की हिदायत दी गई है। अधिकारियों को चयनित आवेदन पत्रों की विषय वस्तु से संबंधित संपूर्ण जानकारी के साथ समक्ष में सुनवाई के दौरान मौजूद रहने कहा गया है।
निराकृत होने वाले आवेदन पत्रों से संबंधित आवेदक को लिखित में इसकी सूचना देने एवं प्रभारी अधिकारी शिकायत शाखा को इससे अवगत कराने के निर्देश भी दिये गये हैं। समक्ष में सुनवाई के लिए चयनित आवेदन पत्रों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।




