चिन्हित सेवाओं से सबंधित विभागों के मैदानी कार्यालयों में लगेंगे शिविर.
प्राप्त एवं निराकृत आवेदनों की प्रतिदिन होगी पोर्टल पर एंट्री
जबलपुर
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से 25 मई तक आयोजित किया जायेगा । इस दौरान अभियान के लिये चिन्हित 67 सेवायें प्रदान करने वाले सभी विभागों के मैदानी कार्यालयों में आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने शिविर लगाये जायेंगे।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने चिन्हित सेवाओं से सबंधित विभागों के अधिकारियों को जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने कहा कि चिन्हित सेवाओं से सबंधित प्रत्येक विभाग के मैदानी कार्यालय में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के बैनर भी लगाये जायें । श्री सुमन ने अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों एवं निराकृत आवेदनों की जानकारी प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी है ।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वतीय चरण में नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं में अविवादित नामांतरण, बंटवारा, खसरे की नकल, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन जैसी सेवाओं को शामिल किया गया है । ये सेवायें राजस्व, सामान्य प्रशासन, नगरीय विकास एवं आवास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, उद्यानिकी एवं परिवहन विभाग से सबंधित हैं ।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वतीय चरण में चिन्हांकित सेवाओं हेतु प्रतिदिन ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों तथा निराकृत आवेदनों की संख्या की पोर्टल पर प्रविष्टि की जायेगी। इसके अलावा पंद्रह अप्रैल के पूर्व की स्थिति में चिन्हित 67 सेवाओं से सबंधित आवेदनों का निराकरण भी इस अभियान के दौरान किया जायेगा । इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के दौरान किया जायेगा । इसके लिये सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्रत्येक जिले का अलग से पेज बनाया जायेगा । इस पेज पर 15 अप्रैल तक दर्ज शिकायतों को पंचायतवार एवं निकायवार प्रदर्शित किया जायेगा ।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत ऐसे सभी प्रत्येक कार्यालय, जहाँ शिविर लगाये जायेंगे वहाँ विशिष्ट नोडल अधिकारी नामांकित किया जायेगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने ऐसे प्रत्येक कार्यालय में आने वाले आवेदकों के बैठने एवं पेयजल इत्यादि की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने अभियान के तहत किये जाने वाले नवाचारों का भी प्रचार-प्रसार करने कहा है । कलेक्टर ने अधिकारियों को सुनिश्चित करने कहा है कि अभियान के बाद सभी 67 सेवाओं के लिये किसी भी पात्र आवेदक का आवेदन निराकरण से शेष न रहे।