चार मार्च की दोपहर 2 बजे तक जमा किये जा सकेंगे ई-टेंडर ऑफर
जबलपुर
राज्य शासन के निर्देशानुसार एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिये जबलपुर जिले में संचालित कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों के नवीनीकरण एवं लॉटरी से आबंटन के बाद शेष रह गये दस समूहों का निष्पादन ई-टेंडर के माध्यम से 4 मार्च को कलेक्टर कार्यालय जबलपुर में कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा किया जायेगा।
सहायक आबकारी आयुक्त के मुताबिक नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्यम से आबंटन के बाद शेष रह गये कम्पोजिट मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानों के दस एकल समूहों के ई-टेंडर के माध्यम से निष्पादन के तहत चार मार्च की दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेंडर ऑफर सबमिट किये जा सकेंगे। ई-टेंडर प्रपत्र डाउनलोड और ई-टेंडर ऑफर सबमिट करने की प्रक्रिया 27 फरवरी की सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो गई है।
सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि ई-टेंडर हेतु ऑनलाइन टेंडर प्रपत्र 4 मार्च की दोपहर 2.30 बजे खोले जायेंगे तथा जिला समिति द्वारा ई-टेंडर के माध्यम से निराकरण टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ई-टेण्डर के लिए प्रत्येक मदिरा एकल समूह का आवेदन शुल्क 30 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। एकल समूहों के ई-टेण्डर की कार्यवाही केवल ई-टेण्डर के माध्यम से प्रचलित प्रक्रिया अनुसार ही एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in से की जायेगी। ई-टेण्डर की तिथियों में एवं प्रक्रिया में यथा आवश्यक परिवर्तन का अधिकार राज्य शासन अथवा प्रदेश के आबकारी आयुक्त को रहेगा।
सहायक आयुक्त आबकारी के अनुसार इच्छुक व्यक्त्ति वर्ष 2024-25 के लिये निष्पादित किये जाने वाले मदिरा एकल समूह की सूची उनके स्थान, उनका आरक्षित मूल्य, ई-टेण्डर के माध्यम से ऑनलाईन जमा की जाने वाली धरोहर राशि, नियमों, विक्रय ज्ञापन, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों की वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रारंभिक 09 माह की खपत आदि की आवश्यक जानकारी, प्रक्रिया, शर्तों एवं निबंधन की जानकारी सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय से अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय पर किसी भी दिन प्राप्त कर सकते हैं। मदिरा दुकानों के ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन के संबंध में राजपत्र, बेवसाईट govtpressmp.nic.in एवं आबकारी विभाग की बेवसाईट mpexcise.org से भी डाउनलोड की जा सकती है।
ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादित होने वाली मदिरा दुकानों के एकल समूहों के संबंध में आवश्यक जानकारी एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर भी अपलोड और घोषित की जायेगी। मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु ई-टेण्डर की कार्यवाही में जो व्यक्ति, फर्म, कम्पनी अथवा कंर्सोटियम भाग लेना चाहें वे इस संबंध में तय प्रक्रिया, शर्तों एवं प्रतिबंधों के अंतर्गत ई-टेण्डर द्वारा एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर ऑनलाईन ऑफर दे सकते हैं। इस हेतु बिडर का क्लास-3 डिजिटल सिगनेचर होना आवश्यक है।