राजा बुंदेला फोन रिसीव भी नहीं करते आखिर क्यों,वोले अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल बना सम्मान समारोह का केंद्र
खुजराहों से किशोरी श्रीवास
जिनके लिए जनता जनार्दन कर रही थी इंतजार वो नहीं आए फिल्मी स्टार
भारत की विश्व विख्यात नगरी खजुराहो में आठवां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक किया जा रहा है जिसमें फिल्मी कलाकार आने का संयोजक राजा बुंदेला द्वारा का आश्वासन दिया गया था मगर आज 10 दिसंबर होने को जा रहा है लेकिन एक भी फिल्म स्टार फिल्म फेस्टिवल में उपस्थित नहीं हुए जिससे यह लगता है कि आयोजक राजा बुंदेला अपनी छवि बनाने का प्रयास कर रहे हैं और खुलेआम भीड़ जुटाने के लिए लोगों को पूरा आश्वासन का ढिंढोरा पीट रहे है जिस पर क्षेत्र की जनता जनार्दन ने आरोप लगाया है कि राजा बुंदेला लोगों को गुमराह कर रहे हैं इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल केवल सम्मान समारोह का केंद्र बना हुआ है जहां पर जहां पर जनता नजर नहीं आ रही है इतना ही नहीं इसके पहले भी 7 बार आयोजक फिल्म फेस्टिवल राजा बुंदेला के द्वारा किया गया था एक भी लोकल कलाकार को मुंबई में मोहरा नहीं बनाया गया वही लोकल के गणमान्य नागरिकों ने कहा है कि खजुराहो हमारी पावन धरती है इस धरती के आंगन में हमारे क्षेत्रीय कलाकार लोगों का मन मोह रहे हैं