आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये साप्ताहिक जनसुनवाई आने वाले मंगलवार से पुनः प्रारम्भ होगी ।
जबलपुर
चुनावी आचार संहिता के कारण स्थगित हुई जनसुनवाई को पुनः प्रारम्भ करने के शासन से मिले आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों के जिला अधिकारियों को कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार 12 दिसम्बर की आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं । जनसुनवाई सुबह 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में होगी । जनसुनवाई के लिये सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी कलेक्टर कार्यालय द्वारा लगाई गई है ।