लोक निर्माण मंत्री ने दी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को 40 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात
जबलपुर
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में करीब 40 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों की बड़ी सौगात क्षेत्र वासियों को दी। कार्यक्रमों को संबोधित करते हुये श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम को प्रदेश की सबसे उन्नत और विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने का वादा नागरिकों से किया। उन्होंने कहा कि विकास का यह सिलसिला यहीं नहीं रूकने वाला है बल्कि इसमें और गति आयेगी तथा वे सभी विकास कार्य होंगे जिनका विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया गया था। इसके अलावा विकास के वे कार्य भी होंगे जिनकी जरूरत महसूस होगी। चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किये थे वो सब विकास कार्य भी होंगे।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने जहां झण्डा चौक ग्वारीघाट में आयोजित कार्यक्रम में 9 करोड़ 61 लाख रूपये से बनने वाले ग्वारीघाट से रेतनाका ललपुर मार्ग का, 6 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से झण्डा चौक से मुक्तिधाम मार्ग का सुदृढ़ी करण एवं चौड़ीकरण के कार्य का एवं साईराम चौराहे से सुखसागर ब्लू अपार्टमेंट तक 83 लाख रूपये से बनने वाली साीसीरोड का भूमि पूजन किया। वहीं उन्होंने आजाद रामुपर चौक में आयोजित कार्यक्रम में 5 करोड़ 78 लाख रूपये की लागत से रामपुर चौराहे से रामपुर छापर मार्ग के निर्माण कार्य तथा पिसनहारी की मढ़िया के सामने आयोजित कार्यक्रम में पिसनहारी मढ़िया से आईटाइप गढ़ा पुरवा मार्ग तक 3 करोड़ 74 लाख रूपये से बनने वाले दो लेन लिंक मार्ग एवं आईटाईप से धनवंतरी नगर तक 7 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से बनने वाले फोर लेन मार्ग का भूमि पूजन किया। लोक निर्माण विभाग से किये जाने वाले इन कार्यों के अलावा श्री सिंह ने नगर निगम की ओर से ग्वारीघाट में नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिये बनने वाले 2 करोड़ 30 लाख रूपये के सामुदायिक भवन तथा पिसनहारी मढ़िया के समीप बस स्टैंड के पास बनने वाले करीब 5 करोड़ रूपये के सामुदायिक भवन की आधारशिला भी रखी। इसके पहले लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने सुखसागर वैली ग्वारीघाट में 49 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़कों का भूमि पूजन सुखसागर वैली कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में किया।
भूमि पूजन के इन कार्यक्रमों में साकेत धाम के संस्थापक स्वामी गिरीशानंद जी महाराज, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, पं. रोहित दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री आशीष दुबे, भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, श्री अभय सिंह ठाकुर, श्री रजनीश यादव, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री जी एस ठाकुर, श्री पंकज दुबे, श्री अरविंद पाठक, श्री मनीष दुबे, श्रीमति अंजु भार्गव, श्री राजीव बेंटिया, श्रीमति ललिता सिंह, श्री रघुनाथ यादव, श्री राजकुमार, श्रीमति लवलीन आनंद, श्री शैलेन्द्र विश्वकर्मा, श्री अतुल चौरसिया तथा लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सुरेश चंन्द्र वर्मा, अधीक्षण अभियंता गोपाल गुप्ता एवं कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह मौजूद थे।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे समग्र विकास का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जहां जनहित और जनकल्याण की अनेकों योजनायें शुरू की गई, वहीं राम मंदिर के निर्माण से लेकर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा जैसे ऐसे अनेकों असंभव कार्य भी हुये जिनकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी। श्री सिंह ने कहा कि आज देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर और मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। मोदी है तो मुमकिन है के नारे ने करोड़ों देशवासियों के दिल में जगह बना ली है।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में देश और प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास की यह गंगा दिल्ली और भोपाल होते हुये जबलपुर में प्रवाहित हो रही है। उन्होंने हाल ही में प्रदेश की केबिनेट की बैठक में एक दिन में लोक निर्माण विभाग के 5 हजार 800 करोड़ रूपये के कार्यों को मिली स्वीकृति का उल्लेख करते हुये कहा कि पहले जहां लाख-पचास लाख के कार्यों के लिये महिनों इंतजार करना पड़ता था वहीं अब चुटकियों में करोड़ों रूपये के विकास कार्य मंजूर हो रहे हैं। श्री सिंह ने लम्हेटाघाट में केवल स्टेब्रिज के लिए 177 करेाड़ रूपये की मिली स्वीकृति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले इस पुल के लिए 49 करोड़ रूपये की राशि का ही प्रावधान किया गया था। लेकिन इस पुल के महत्व को देखते हुये इस राशि को कई गुना बढ़ा दिया गया है। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि जल्दी ही तिलवारा घाट से मेडिकल तक 50 करोड़ की लागत से छह लेन सड़क का निर्माण भी प्रारंभ किया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि एक समय था जब जबलपुर को बड़ा गांव कहा जाता था। लेकिन उनके सांसद बनने के बाद इस शहर में विकास की कई बड़ी परियोजनाओं की शुरूआत हुई और अब यह तेजी से महानगर का स्वरूप लेता जा रहा है। श्री सिंह ने इस सिलसिल में प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओव्हर के निर्माण, देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड का निर्माण, यहां बनने जा रहे देश के पहले जियोलॉजिकल पार्क, लगभग 450 करोड़ की लागत से डुमना एयरपोर्ट की बनी नई टर्मिनल बिल्डिंग और श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जल्दी ही दो रोप-वे की सौगात जबलपुर को मिलने जा रही है। प्रदेश का सबसे बड़ा और सर्व सुविधायुक्त रेल्वे स्टेशन जबलपुर में बनेगा।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि 20 साल जबलपुर का सांसद रहने के बाद उन्हें पार्टी ने जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने का आदेश दिया। क्षेत्र की जनता और माता-बहनों के समर्थन से वे बड़े अंतर से चुनाव जीते और उन्हीं के आशीर्वाद से वे प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री भी बने। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण मंत्री जैसे अहम विभाग उन्हें सौंपा गया। श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर लोक निर्माण विभाग को लोक कल्याण से जोड़कर प्रदेश के विकास को तेज गति देने का संकल्प लिया है। अब लोक निर्माण विभाग के जहां भी कार्य होंगे विभाग के नाम के साथ लोक कल्याण की टेग लाइन भी लोगों को देखने मिलेगी। श्री सिंह ने कहा कि जनता से मिले समर्थन और अशीर्वाद के फलस्वरूप जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं जनकल्याण के कार्यों में आई तेजी का सिलसिला अब रूकने वाल नहीं है। श्री सिंह ने अपेक्षा की कि लोगों का आशीर्वाद और समर्थन आगे मिलता रहेगा और लोकसभा चुनाव में भी बड़ी अंतर से जनता का समर्थन हासिल होगा।
विकास कार्यों के भूमि पूजन समारोह को महापौर श्री जगत बहादुर अन्नू सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि श्री राकेश सिंह के लोक निर्माण मंत्री बनने के बाद जिस गति से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं इतनी तेजी से विकास कार्य होते उन्होंने कहीं नहीं देखा। महापौर ने कहा कि इस गति से कार्य होते रहे तो उन्हें विश्वास है कि आने वाले सालों में जबलपुर विकास के मामले में भोपाल और इंदौर को भी पीछे छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में जबलपुर निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में विकास के मामले में सबसे अग्रणी होगी। उन्होंने नगर निगम की ओर से जबलपुर को विकसित महानगर का स्वरूप देने में हर संभव सहयोग का वादा भी अपने संबोधन में किया।
भूमि पूजन समारोह को श्री आशीष दुबे ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सांसद रहते श्री राकेश सिंह द्वारा जबलपुर के विकास को जो गति दी गई है वो आगे भी बरकरार रहेगी।