जबलपुर, 01 अप्रैल, 2022
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-6 की अवधि का विस्तार माह अप्रैल से माह सितम्बर 2022 तक किया गया है। भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को मुफ्त वितरित करने हेतु राज्य शासन को 10,85,814 मीट्रिक टन गेहूँ एवं 3,61,937 मीट्रिक टन चावल का उक्त अवधि के लिये अतिरिक्त आवंटन जारी किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के छठवें चरण अंतर्गत शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना छठवें चरण में भी सभी पात्र हितग्राहियों को पूर्ववत 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के मान से इन योजनांतर्गत आगामी 6 माह तक शासकीय उचित मूल्य दुकानों से वितरित किया जायेगा