सरकार की योजनाओं का भट्ठा बैठा रहे लापरवाह लोग
मझौली जबलपुर
एक ओर जहां सरकार हर गरीब को अनाज व हर गरीब की थाली में भोजन देने की बात करती है और कई योजनाएं संचालित करती है, तो दूसरी ओर स्थानीय जिम्मेदारों की लापरवाही से इन योजनाओं का भट्ठा बैठ जाता है. इससे गरीबों के हक पर डाका पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला जबलपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कांपा का है, जहां गरीबों को राशन से वंचित होना पड़ रहा है.
दरअसल, ग्राम पंचायत कांपा में राशन की दुकान स्थित है, लेकिन वहां गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है. महिलाओं का आरोप है कि उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है, यहां एपीएल कार्ड धारकों के लिए राशन है और बीपीएल कार्ड धारकों से फिंगर लगवाकर राशन निकाल लिया जा रहा है . महिलाओं ने राशन दुकान संचालक एवं महिला स्व-सहायता संगठन समूह अध्यक्ष एवं जिस महिला समूह के द्वारा राशन नही दिया जा महिला स्व-सहायता समूह संचालित करने वाली महिला का कहना है कि समूह के अध्यक्ष द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही है और गरीबों के हक का राशन लिया जा रहा है .
लापरवाही बरतने पर हटाया जाए समूह को
महिलाओं ने आरोप लगाया कि राशन दुकान दो दो महीने बंद रहती है उन्हें राशन लेने के लिए कभी सर्वर चालू नही है तो कभी मशीन खराब बताया जाता है गरीबी रेखा राशन कार्ड धारी राशन से वंचित हैं. वहीं, जब इस मामले में संगठन स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो फ़ोन बंद बता रहा था वही मझौली आजिविका कार्यालय पहुंचकर जानकारी मांगी गई तो
आजिविका मिशन नोडल अधिकारी अंकुश जैन से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिस महिला समूह को जिम्मेदारी दी गई थी, शिकायते आ रही है महिला समूह से दस्तावेज मांगे गए हैं जिस पर लापरवाही बरतते पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी