बाल मित्र योजना अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को चौकी बरगी नगर में आमंत्रित कर संविधान व मौलिक अधिकारो/कर्तव्यो के साथ गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट की जानकारी देते हुये थाने की कार्यप्रणाली एवं पुलिस व्यवस्था से परिचित कराया गया*
जबलपुर
आदेश के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पुसे.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एव थाना प्रभारियों को बाल मित्र योजना के विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों को थानों/चौकी में आमंत्रित कर उन्हें देश भक्ति जन सेवा, राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा की भावना, साईबर अपराध से बचाव, नशे के दुष्परिणाम, डायल 112, गुड टच एवं बैड टच, बाल विवाह उन्मूलन, पॉक्सो एक्ट, संविधान एवं कानून की मूल जानकारी दिये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में बाल मित्र विशेष अभियान अंतर्गत थाना बरगी चौकी बरगी नगर में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सरिता पटेल द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर भारतीय संविधान तथा मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देकर पुलिस थाना की सामाज में भूमिका कार्य एवं पुलिस स्टेशन में प्रमुख पदों के बारे में बताया गया। बच्चों को उनके अधिकार, कर्तव्य एवं सी.डब्ल्यू.सी. एवं जे.जे.बी. बोर्ड, निःशुल्क सहायता हेतु डी.एल.एस.ए. के बारे में बताया साथ ही महिला सम्बधी अपराध पॉक्सो एक्ट, गुड टच, बैड टच, बाल विवाह निषेध अधिनियम, साइबर क्राइम, के बारे में जानकारी दी गई एवं विश्वास दिलाय़ा गया कि पुलिस आपकी मित्र हेै पुलिस से आप अपनी किसी भी प्रकार की समस्या हो बता सकते है एवं चौकी भ्रमण कराकर थाने की कार्य़प्रणाली एवं पुलिस व्यवस्था से परिचित कराया गया।