जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तलाड़ से डुंगरिया, खंदिया, रॉसरा, जुझारी, उमरिया, खम्हरिया, बगधरी तथा बचैया ग्रामों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों – तलाड़, बैहरकला, जुझारी उमरिया एवं मरहटी – ने संयुक्त रूप से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन भेजा है।
जबलपुर, मझौली
गौरतलब है कि यह सड़क इन गांवों के हज़ारों ग्रामीणों और सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए आवागमन का एकमात्र साधन है। विशेषकर बरसात के मौसम में यह मार्ग दलदल और कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। किसी आपातकालीन स्थिति में
एम्बुलेंस या अन्य आवश्यक सेवाएं तक नहीं पहुंच पातीं जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण की मांग बीते कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इस मार्ग की उपेक्षा ने क्षेत्र की विकास गति को भी बाधित किया है।
कलेक्टर जबलपुर, जिला पंचायत के सीईओ, जनपद पंचायत मझौली, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, स्थानीय विधायक श्री अजय विश्नोई और सांसद श्री आशीष दुबे को भी भेजी गई हैं।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है कि शासन द्वारा शीघ्रता से इस मार्ग का सर्वेक्षण कर निर्माण कार्य आरंभ किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित हो सके।