कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह म्यूजियम के संचालन व प्रबंधन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आज म्यूजियम का निरीक्षण किया।
जबलपुर
इस दौरान उन्होंने कहा कि म्यूजियम सुरक्षित रहे, बेहतर रूप से संचालित हो तथा दर्शको की संख्या बढ़े,इसके लिए संबंधित अधिकारियों को प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि म्यूजियम सुचारू रूप से चले, इसके लिए संग्रहालय के मुख्य द्वार व इसके आसपास राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह म्यूजियम के बोर्ड लगाए,ब्रांडिंग करे तथा इसका प्रचार -प्रसार करे। साथ ही कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अगस्त माह में दर्शको को म्यूजियम में निशुल्क प्रवेश हो।इसके बाद टिकिट व्यवस्था शुरू करें। दर्शको के संख्या बढ़ने के उपक्रम में उन्होंने म्यूजियम परिसर में कैफेटेरिया शुरू करने के लिए भी कहा। इसके अलावा म्यूजियम की साफ-सफाई व संपूर्ण प्रबंधन व्यवस्था को आकर्षक बनाने के निर्देश भी दिए।इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण पूर्व उन्होंने कलेक्ट्रेट में इस संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए थे।




