नगर परिषद मझौली मैं कार्यरत अधिकारी कर्मचारीयों की सांठगांठ से लगातार नगर में बगैर विज्ञप्ति अधिसूचना जारी कर निर्माण कार्य कराएं जा रहे
मझौली जबलपुर
जिसकी जानकारी नगर एवं जनप्रतिनिधियों को भी नगर परिषद मझौली मैं कार्यरत अधिकारियों को भी इसके बाद भी लगातार घटिया निर्माण कार्य कराएं जा रहे नगरीय प्रशासन विभाग जबलपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जबलपुर के द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए और सक्त कार्रवाई की जानी चाहिये
नगर परिषद मझौली मैं चल रहे काम्प्लेक्स भवन एवं नाली के निर्माण कार्य मे घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है
जिसकी सिकायत नगर परिषद मझौली कार्यालय में कार्यरत प्रभारी सीएमओ स्नेहा मिश्रा से भी की किंतु उनका का जबाब ऐसे ही होगा सुन कर चुप हो गये!
नही निकाला जाता टेंडर
नगर परिषद मझौली मैं किसी भी कार्य निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया नही अपनाई जाती है कारण किसी अन्य ठेकेदार को खबर न हो जाए और कमीशन का खेल बिगड़ न जाए इसलिए एक ही ठेकेदार से निर्माण कार्य कराया जाता है!
नाली की गहराई कम और डस्ट का प्रयोग
हो रहे नाली के निर्माण मे एक कमी नही वल्कि कमी का भरमार है नाली की जहा गहराई कम है वही के विपरीत ईट और मशालो का प्रयोग मानक के विपरीत है !
पहले भी हो चुकी है सिकायत
नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत इंजिनियर अमित बघेल के खिलाफ इससे पहले भी किये गये निर्माण कार्य को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग जबलपुर में सिकायत की जा चुकी है मगर उचित कार्रवाई न होने से नगर परिषद उपयंत्री और अधिकारियो के हौसले बुलंद है
नगर परिषद लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से वार्ड क्रमांक 8 में काम्प्लेक्स भवन एवं सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें नगर के लोगों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है।
लोगों का कहना है कि इस बावत विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक घटिया सामग्री का प्रयोग रोका नहीं गया है।
नरेश , रवि साहू, असलम, तोफिक, प्रमोद, इमरान व असलम सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके नगर के वार्ड क्रमांक 12 में वर्षों बाद कुम्हार के यहा से मेन रोड सीसी रोड मुकेश कुम्नाहार के यहा तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण चल रहा है। इसमें ठेकेदार द्वारा घटिया व कम सामग्री का प्रयोग कर रहा है।
इसको लेकर ठेकेदार से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की गई है, लेकिन किसी ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसके चलते अभी भी ठेकेदार ऐसी ही सामग्री का प्रयोग कर रहा है। घटिया सामग्री के चलते नाली कुछ दिनों बाद ही खराब हो जाएगी, जिसका ख़ामियाजा नगर के लोगों भुगतना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर घटिया सामग्री के उपयोग को नहीं रोका गया तो वे मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर जिला नगरीय प्रशासन तक मामले की शिकायत करेंगे।
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा जल्द ही सामग्री का सैंपल लेकर सामग्री को बदलवाने के साथ ही ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नगर परिषद मझौली उपयंत्री अमित बघेल