जिले में लंबित दावों पर कार्यवाही हेतु विगत दिवस कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक का आयोजन विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।
कटनी
बैठक के दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग पूजा द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप कुमार मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी वन बहादुर सिंह गोंड याचिकाकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी वन अधिकारों की मान्यता वन अधिकार अधिनियम 2006 के अर्न्तगत श्री बहादुर के प्रकरण पर चर्चा की गई। इसी प्रकार जिला स्तरीय वन अधिकार समिति को प्राप्त विवरण अनुसार उपखण्ड बहोरीबंद से 01, उपखण्ड ढीमरखेडा से 02 सामुदायिक दावे एवं 19 व्यक्तिगत दावे, उपखण्ड कटनी से 01, उपखण्ड बडवारा से 01, उपखण्ड रीठी से 10 दावे इस प्रकार कुल 34 दावों पर जिला स्तरीय समिति द्वारा चर्चा की जाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।