विगत दिवस दिनांक 24 सितंबर को कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई
जबलपुर
जिला योजना समिति की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत एवं सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा उपस्थित थे। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा बिंदुवार सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की विशेषकर वर्तमान में चल रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की उपलब्धियों तथा किए गये कार्य की पोर्टल पर एंट्री के बारे में ब्लॉकबार समीक्षा की गई। कम उपलब्धि वाले ब्लॉक को इसमें योजना बनाकर कार्य करने की हिदायत दी। इसके साथ ही शक्ति संस्कार रक्त अल्पता पर प्रहार अभियान के अंतर्गत खून की कमी वाली बालिकाओं की पहचान कर उन्हें उपचार करने के लिए समस्त स्कूल में जाकर प्रत्येक बालिकाओं की जांच करने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य में प्रगति लाने को कहा।
इसके अतिरिक्त टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, टीबी स्क्रीनिंग, एनएएफएलडी स्क्रीनिंग, आयुष्मान भारत योजना, मातृत्व स्वास्थ्य सेवायें व शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सूचकांकों पर समीक्षा की और इनमें प्रगति कर दी गई सेवाओं को पोर्टल पर एंट्री करने को कहा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चल रही है विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था में स्वच्छता हेतु जनजागरूकता के लिए शपथ कार्यक्रम करने व श्रमदान कर समुदाय को इसकी महत्वता बताने को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने जिले में हुई एक मातृ मृत्यु की समीक्षा की मृत्यु के कारण की जानकारी ली और सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा को इसकी जांच कर उपयुक्त कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह स्वास्थ्य संस्थाओं पर मानव संसाधन, उपकरण एवं दवाइयां की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली तथा प्रत्येक संस्थाओं में दवाएं व उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कहा। बैठक में सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारी उपस्थित थे।