जबलपुर जिले के मझौली में अनगढी हनुमान प्रतिमा का 100 वर्ष से अधिक का इतिहास
मझौली जबलपुर
सुबह से लेकर शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है मझौली के मेन मार्केट में बने त्यागी आश्रम के मेन द्वार को बंद कर दिया गया है।
अवैध रूप से अतिक्रमण कर त्यागी आश्रम के मुख्य द्वार के सामने भू-माफियाओं द्वारा कब्जा कर भवन निर्माण किया गया जिसके चलते त्यागी आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को एक ही द्वार से आना जाना पड़ रहा है।
भूरे लाल नेमा मिष्ठान भंडार के मालिक अनिल नेमा द्वारा अतिक्रमण कर बनाई गई सीसी रोड पर नाली
नगर परिषद मझौली मैं स्वच्छता के दावों की खुल रही पोल
भूरे लाल नेमा मिष्ठान भंडार के मालिक अनिल नेमा के द्वारा सीसी रोड़ पर अतिक्रमण कर अतिरिक्त नाली निर्माण कार्य कराया गया है जिससे दस फिट की रोड पर मोटरसाइकिल भी निकालना हुआ दूभर अनिल नेमा के द्वारा बहाई जा गंदगी से उठने वाली दुर्गंध से त्यागी आश्रम में दर्शन करने वालों को गंदगी से गुजरना पड रहा।
आस-पास के व्यापारी परेशान
बदबू से खड़े होना मुश्किल
त्यागी आश्रम के यहा मुख्य द्वार के सामने अतिक्रमण कर बनायें गये भवनों को हटा कर त्यागी आश्रम को भव्यता प्रदान करने की मांग करते हुए
नवयुवक मंडल समिति द्वारा शासन प्रशासन से त्यागी आश्रम के मुख्य द्वार के सामने बने अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है
त्यागी आश्रम के सामने कई महीनो से रोड़ क्षतिग्रस्त हालत में है।
आस-पास के व्यापारियों ने बताया कि भूरे लाल नेमा मिष्ठान भंडार द्वारा बहाई जा रही गंदगी से उठने वाली बदबू के कारण वहां खड़े होना भी मुश्किल है।
नाम न बताने की शर्त पर व्यापारियों ने बताया कि शिकायत नगर परिषद मझौली मैं कार्यरत अधिकारियों से कई बार की गई*।
नगर के जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दी गई इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है
क्षेत्र का धार्मिक स्थल है जहां पर स्थानीय एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ साथ नगर के व्यापारी व यहां आने वाले राहगीर भी निकलते हैं, इसके बाद भी नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।