शारदेय नवरात्रि के पावन पर्व पर आज रांझी में 640 लाख की लागत से निर्मित नवीन अनुविभागीय राजस्व व तहसील भवन का लोकार्पण हुआ।
जबलपुर
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा में मुख्य अतिथि सांसद श्री आशीष दुबे व अध्यक्षता विधायक श्री अशोक रोहाणी ने की। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक,नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री दामोदर सोनी,श्री गुड्डा केवट, सुश्री रीना यादव, श्री कैलाश रजक, श्री हेमराज सराठे ,श्री पप्पू सोनकर, श्री निषाद झरिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक व बड़ी तादात में जन समुदाय उपस्थित थे।
इस दौरान अतिथियों ने फीता काटकर नवीन भवन का लोकार्पण किया।नवरात्रि पर्व के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन कर किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री दुबे ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, जो दादा ईश्वर दास रोहाणी का सपना था कि पीड़ित मानवता की सेवा हो,जिसमे यह एक महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुआ।अंत्योदय की मूल मंत्र के आधार पर आज रांझी में संयुक्त तहसील भवन का लोकार्पण कर जनता को एक बड़ी सौगात मिली। उन्होंने विधायक श्री अशोक रोहाणी के जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।
राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक ने भी अपने संबोधन में दादा ईश्वर दास रोहाणी के सपनों को बताते हुए पीड़ित मानवता के लिए उनके कार्यों का जिक्र किया तथा उनके सपनों को साकार करने के लिए कहा। उन्होंने विधायक श्री रोहाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है कि रांझी को नवीन तहसील भवन मिला, इसके साथ ही उन्होंने शांति नगर, शारदा नगर व उदय नगर के निवासियों को आवासीय पट्टे के संबंध में भी चर्चा की।
कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने कहा कि शासन की मंशा है कि लोगों की समस्याओं को डोर टू डोर सुलझाएं ।जिला पुनर्गठन आयोग बहुत जल्दी ही काम शुरू करेगा, इसके इससे बहुत कुछ ठीक होगा ।उन्होंने कहा कि इसमें जनप्रतिनिधियों की सुझावो का भी अहम रोल रहेगा ।उन्होंने कहा कि शांति नगर और उसके आसपास के लोगों को पट्टा देने का काम शुरू हुआ है, जिसमे विधायक श्री रोहाणी के योगदान का जिक्र करते हुए उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दिए। नवीन भवन के लोकार्पण के अवसर पर रांझी एसडीएम श्री मरावी, तहसीलदार राजीव मिश्रा सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।