ट्रक चालक के साथ रजिस्टार ऑफिस में पदस्थ आरएम संजय तिवारी द्वारा अन्य साथियों के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल-
छतरपुर _विनोद मिश्रा
महाराजपुर से छतरपुर आ रहे इंडियन गैस सिलेंडर के ट्रक के चालक के साथ मारपीट, ट्रक ने कार को मारी टक्कर जिससे भड़के लवकुशनगर में पदस्थ रजिस्टार कार्यालय के आरएम सहित अन्य साथी ने की लात-घूंसों चपल्लो और टायर लीवर से मारपीट—
इंडियन गैस सिलेंडर का ट्रक खाली करके लवकुश नगर से छतरपुर जा रहा था ट्रक, उसी दौरान महाराजपुर के समीप बनी पुलिया पर ट्रक MP16 H 1494 ने चार पहिया कार बलेनो MP16 CB 3111 को टक्कर मार दी और फिर जिस कार में बैठे लवकुश नगर में शासकीय पद पर आरएम के पद पर पदस्थ संजय तिवारी सहित अन्य साथी लात घूसों चप्पल और टाईलीवर से कर रहे थे मारपीट, जैसे ही स्थानीय लोग बचाने पहुँचे तो गुस्सा में अपनी नौकरी का घोंस दिखाकर लोगों को धमका रहे थे साहब, स्थानीय लोगों ने कहा कि ड्राइवर के साथ मारपीट न करो और यदि एक्सीडेंट की घटना की है तो थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करो वहां से गुजर रहे मीडिया के लोगों ने मारपीट की वीडियो बना ली, तो मारपीट करना बंद कर दी और फिर नौकरी की धोष दिखाने लगे एवं अन्य साथियों ने भी मारपीट करना बंद कर दी लेकिन ड्राइवर के साथ मारपीट के दौरान मुंह से खून निकलना चालू हो गया और वह घायल हो गया, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची महाराजपुर थाना पुलिस, तो वही कार चालक का कहना है कि ट्रक बहुत ही तेज रफ्तार में सड़क से गुजर रहा था जिससे है एक्सीडेंट की घटना घटित हुई।।
विनोद मिश्रा