दुर्गा उत्सव समिति बचैया रोड, मझौली के तत्वावधान में प्रति वर्ष शारदीय नवरात्रि पर्व पर माँ विंध्यवासिनी की भव्य स्थापना और पूजा-अर्चना का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के साथ किया जाता रहा है।
मझौली जबलपुर
इस वर्ष भी समिति ने परंपरा को जीवंत रखते हुए मां की भव्य प्रतिमा की स्थापना बचैया रोड, मझौली में की है, जहाँ दिन-रात श्रद्धालु दर्शन एवं पूजा के लिए उमड़ रहे हैं। भक्ति संगीत, भजन संध्या, माता की चौकी, कन्या पूजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विविध श्रृंखला के साथ यह आयोजन क्षेत्र में आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।
हेमू गर्ग(अध्यक्ष)रवि,विपिन लल्लू पवन साहू दस्शू रैकवार — सभी सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण से इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
आकर्षक एवं पारंपरिक झांकी सजावट
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्थानीय प्रतिभाओं को मंच
क्षेत्रीय एकता और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक
पूर्णतः शांति, सुरक्षा एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न आयोजन
समिति का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करना है, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना भी है। माता रानी की कृपा और नगरवासियों के सहयोग से यह आयोजन हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ऐतिहासिक रूप से सफल हो रहा है।
🙏 जय माता दी