राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया
जबलपुर
राज्यपाल श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर करीब 12 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा विमानतल पहुँचे थे । राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का भी भोपाल से डुमना आगमन हुआ ।
डुमना विमानतल पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वागत नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्री कमलेश अग्रवाल, श्री रत्नेश सोनकर, श्री राजेश मिश्रा, श्री अभय सिंह ठाकुर ने किया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक आर आर एस परिहार, पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं अन्य भी विमानतल पर मौजूद थे । डुमना विमानतल पर लगभग पाँच मिनट रुकने के बाद राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हेलीकॉप्टर से मण्डला जिले के ग्राम जेवरा बावलिया के लिये प्रस्थान किया ।