नगर परिषद मझौली मैं कार्यरत उप यंत्री अमित बघेल की तानाशाही के चलते नियम कानून की खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही है
मझौली जबलपुर
उप यंत्री अमित बघेल के द्वारा करायें गये कार्यों की जांच की मांग करते हुए
वार्ड क्रमांक 1 निवासियों ने बताया
नगर मझौली के वार्ड क्रमांक 10 से वार्ड 1 तक नाली निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें नगर परिषद मझौली कार्यालय में कार्यरत उप यंत्री अमित बघेल की तानाशाही आई सामने
मेन सडक से 30 फिट की दूरी पर नाली का निर्माण होना है। किन्तु इंजिनियर और ठेकेदार की सांठगांठ से नाली निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं बर्ती जा रही है नाली निर्माण कार्य में अमित बघेल के द्वारा नगर के जनप्रतिनिधियों के इसारो पर कार्य किया जा रहा है कही 30 फिट अतिक्रमण हटाने कार्य कराया जा रहा है तो कहीं 25 फिट
नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी का अतिक्रमण हटाने वाली टीम जब वार्ड क्रमांक 1 पहुंची तो वहां के निवासियों का ग़ुस्सा फूट पड़ा उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य मुह देखकर किया जा रहा है।
कही 25 फिट तो कही 28 तो कही 30 फिट अतिक्रमण हटाने का कार्य कर नाली निर्माण किया जा रहा है
*क्या कहते हैं उप यंत्री अमित बघेल*
उप यंत्री का कहना है कि नाली निर्माण कार्य 30 फिट पर किया जाना है न उससे कम न ज्यादा