मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 17 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है ।
कटनी
उन्होंने बताया कि इस बैठक में जिला पंचायत की पूर्व बैठक में पारित प्रस्ताव पर कार्यवाही पालन प्रतिवेदन संबंधित विभागों के एजेण्डा के साथ चर्चा व समीक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आर ई इस, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, 15वा वित्त योजनांतर्गत कार्यों का अनुमोदन सहित चर्चा व समीक्षा की जायेगी।
उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और सामान्य सभा के सदस्यों से बैठक में उपस्थिति की अपील की है।