प्रधानमंत्री पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों व गांवो को स्वच्छ रखने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे है।
मझौली जबलपुर
लेकिन प्रधानमंत्री के मिशन को सरकारी विभाग ठेंगा दिखा रहे है।
नगर की मुख्य संड़को पर फैली गंदगी इस ओर साफ इशारा कर रही है। सड़को पर फैल रही गंदगी से लोगों को परेशानी हो रही है। लेकिन नगरपालिका के अधिकारी इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे है। शहरों व गावों को स्वच्छ बनाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्था तरह तरह के प्रयास कर रही है। जिससे शहरों को साफ स्वच्छ बनाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकें। लेकिन नगरपालिका इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है।
*जबकि साफ सफाई को लेकर खुद अपनी पीठ धपधपा रही है*। लेकिन शहर की मुख्य सड़कों पर पड़ी गंदगी नगरपालिका की पोल खोल रही है।
नगर की त्यागी आश्रम रोड़ स्थित सब्जी मंडी के बाहर रोजाना कूड़ा पड़ा रहता है। सड़क पर कूड़ा पड़ा होने से नगरवासियों का आवागमन प्रभावित होता है। वहीं गंदगी होने से लोगों को सड़क से निकलने के लिए मुंह पर कपड़ा रखना पड़ता है।
लेकिन उसके बावजूद भी नगर परिषद के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। ल
नगर को साफ सफाई के दावे करने वाली नगरपरिषद के दावे हवाई साबित होते दिख रहे है
जिसका सीधा उदाहरण सड़क पर पड़ी गंदगी से देखने को मिल रहा है। वहीं नगरपरिषद नगर की गंदगी को साफ करने के लिए दावे करती है। कि नगर मेें किसी स्थान पर भी कूड़ा नहीं डलेगा। जिसके लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
जिससे नगर की सड़को पर डल रहे कूड़े को साफ किया जा सकें। लेकिन उसके बावजूद भी नगर में साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चौपट दिखाई पड़ती है।
करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बंद
जिसके लिए शंकर गंढ कालोनी के आगे सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट प्लांट का निर्माण कराया गया था। जिसमें करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं लेकिन प्लांट तैयार होने के बाद भी नगरपरिषद से कूड़ा नहीं पहुंच रहा है। जिससे प्लांट अधिकांश बंद ही रहता है। जबकि नगर की सड़को पर कूड़ा बिखरा पड़ा रहता है। लकिन नगर परिषद के अधिकारी प्लांट में कूड़ा पहुंचाने के लिए असर्थ दिखाई दे रहे है। जबकि नगर की सड़कों पर पड़ी गंदगी से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
*स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही सरेआम धज्जियां भारत के प्रधानमंत्री मोदी शहर व गांव को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से लगातार आग्रह कर रहे है*।
वहीं सरकारी अधिकारी शहर की सड़को पर कूड़ा डालकर स्वच्छ भारत मिशन का मजाक उड़ा रहे है। नगर की सड़को पर हो रही गंदगी से लोगों का आवगमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
*क्या बोली अधिकारी नगरपरिषद के प्रभारी सीएमओ स्नेहा मिश्रा का कहना है कि पालिका के कर्मचारी जहां भी कूडा डाल रहे हैं और उससे गंदगी हो रही है तो उन्हें कूडेदान में ही कूडा डालने के निर्देश दिए जाएंगे। खुले में कूडा डालने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर पालिका गंभीर है*।