पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया
जबलपुर
थाना गोरखपुर में दिनांक 6-10-22 की रात लगभग 9-20 बजे कुम्हार मोहल्ला में पुरानी कलारी के पास झगड़ा होने की सूचना पर पुरानी कलारी कैलाश कुम्हार की कुलिया मे धर्मेन्द्र सोनकर के पीछे वाले गेट के पास पहुंची पुलिस को रोड पर एक लड़का घायल खून से लथपथ पड़ा मिला घायल की दोनों जांघ, हाथ में धारदार हथियार की चोटें थीं आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताये कि घायल को अभिषेक उर्फ छोटू , गौरव सोनकर , सुजल जायसवाल ने रात लगभग 9 बजे चाकू मारे हैं, घायल को डायल 100 से मेडिकल ले जाते समय घायल ने नाम पूछने पर अपना नाम जितेन्द्र रैदास पिता हल्लू रैदास उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अंधुआ बताते हुये बताया कि मुझे अभिषेक सोनकर, गौरव सोनकर और सुजल जायसवाल ने बेवजह चाकू से मारा है, मेडिकल कॉलेज में डाक्टर ने चैक कर घायल जितेन्द्र रैदास केा मृत घोषित कर दिया। अभिषेक सोनकर, गौरव सोनकर एव सूजल जायसवाल तीनों ने जितेन्द्र रैदास की चाकू से हमला कर हत्या कर दी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, दोरान तलाश के आज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के फरार तीनों आरोपी हाउबाग पुराने स्टेशन के पीछे खड़े है कहीं भागने की फिराक में हैं, तत्काल घेराबंदी करते हुये अभिषेक सोनकर उर्फ छोटू उम्र 22 वर्ष एवं गौरव सोनकर उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी कुम्हार मोहल्ला तथा सूजल जायसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी बेहना मोहल्ला गोरखपुर को पकड़ कर थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि घटना दिनॉक को गौरव सोनकर, सूजल जैसवाल, अभिषेक सोनकर एव