सरस्वती शिशु मंदिर का विद्यार्थी होना गौरव की बात – लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह
शिक्षा से संस्कार और बहुमूल्य चरित्र का निर्माण होता है – मंत्री श्री सिंह
जबलपुर
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आज गढ़ा शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगानगर के सदानंद कॉलोनी सिद्धेश्वर मंदिर के पीछे नवीन भवन के निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों के प्रति सभी के हृदय में सम्मान का भाव होता है लेकिन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के प्रति सभी लोगों के हृदय में श्रद्धा का भाव होता है। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय की विशेषता को प्रकाशित करते हुए कहा कि इन विद्यालयों में आचार्य, दीदियों द्वारा विद्यार्थियों को सिर्फ शिक्षा प्रदान नहीं की जाती बल्कि शिक्षा के साथ उन्हें संस्कार और चरित्र निर्माण का बहुमूल्य पाठ भी पढ़ाया जाता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर का विद्यार्थी होना गौरव की बात है। इस अवसर पर उन्हेंने विद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान करने को घोषणा की। मंत्री श्री सिंह कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, दायित्ववान कार्यकर्ताओं एवं सभी गणमान्य नागरिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भविष्य में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों का सहयोग करने के लिए अनिवार्य रूप से अपनी मौजूदगी सुनिश्चित करने का विश्वास भी जताया। आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष श्री लोकराम कोरी ने किया।
भवन निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में स्वामी नरसिंहदास जी महाराज, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री अखिलेश जैन, श्री आनंद राव, श्री अखिलेश मिश्रा, श्री अमित द्विवेदी, श्री दुर्गा प्रसाद ग्यारसिया, श्री लोकराम कोरी, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री गोविंद मिश्र, श्री सुधीर अग्रवाल, श्री गीतेश सिंह ठाकुर, श्री संदीप बाथरे, श्री सिद्धार्थ शुक्ला एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी, अभिभावक, पूर्व छात्र-छात्राएं और क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।