सरस्वती शिशु मंदिर में तरुण भारती कन्या भारती बाल भारती शिशु भारती का गठन हुआ ।
पिपरिया अनिल अग्रवाल
जिसमें तरुण भारती अध्यक्ष सुमित रघुवंशी उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा सचिव ऋषभ सोनी सह -सचिव युवराज पटेल इसी प्रकार कन्या भारती में श्रुतिका शर्मा माधुरी कुशवाहा साधना रघुवंशी साधना पटेल निर्वाचित हुई बालभारती में दीपेश रघुवंशी सुमित रघुवंशी एवं हर्ष आरसे रूद्र पटेल निर्वाचित हुए जिनका आज विद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनिल अग्रवाल विद्या भारती सह संगठन मंत्री उपस्थित रहे ।
साथ ही प्रबंध समिति के सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर संस्था प्राचार्य बसंत पटेल एवं आचार्य दीदी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।