ओआरएस के नाम पर बिक रहे नकली ब्रांडों पर नकेल!
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे की टीम की छापेमारी
मोहित मेडिकल स्टोर्स (सीएचसी परिसर) और नरसिंह मेडिकल स्टोर्स (सिहोरा रोड, मझौली) से जब्त हुई ओआरएस की पैकिट
मझौली (जबलपुर)। संवाददाता।
ओआरएस के नाम पर नकली ब्रांड बेचने वालों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने शिकंजा कस दिया है। गुरुवार को विभाग की टीम ने मझौली क्षेत्र में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की, जिसमें दो मेडिकल स्टोर्स से ओआरएस पाउडर की पैकिट जब्त की गईं।
कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे के नेतृत्व में की गई। टीम ने सबसे पहले मोहित मेडिकल स्टोर्स (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, मझौली) और उसके बाद नरसिंह मेडिकल स्टोर्स (सिहोरा रोड, मझौली) में जांच की। दोनों स्थानों से ऐसे ओआरएस पाउडर मिले जिन पर निर्माता का पूरा विवरण, लाइसेंस नंबर और FSSAI अनुमोदन अंकित नहीं था।
अधिकारियों ने मौके से ओआरएस के कई पैकेट जब्त कर उन्हें राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेज दिया है।




