जमीन विवाद पर बीच बचाब करने गए रैकवार परिवार पर कुल्हाड़ी लाठी-डंडों से की मारपीट एवं जनलेवा हमला,दो की हालत गंभीर दो घायल
विनोद मिश्रा छतरपुर
पीड़ित परिवार ने ईशानगर पुलिस पर लगाए आरोप कहा दूसरी पार्टी को बचाने के लिए किया क्रोस केश-
दिनांक 4 नवंबर 2022 को रात्रि करीबन 10:30 बजे ग्यारस की पूजा चल रही थी जिस दौरान एक ही परिवार में फसल योजना के पैसे एवं सूखा राहत के पैसे को लेकर एवं जमीन पर घर में विवाद चल रहा था विवाद के चलते मारपीट होना चालू हो गया। विवाद को देख बचाने के लिए गए पड़ोसी कल्लन रैकवार 40 वर्ष ,रतिराम रैकवार 35 वर्ष ,रोहित रैकवार 25 वर्ष,लालू रैकवार 65 वर्ष के साथ लाठी-डंडों एवं कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया जिसमें रतिराम एवं रोहित की हालत गंभीर है जोकि ना तो मुंह बोल पा रहे हैं तो वही परिजनों का आरोप है कि फिर भी पुलिस के द्वारा पैसे का लेनदेन करके क्रॉस केस बना दिया और गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों पर मामूली धाराएं लगाएंगे इन चार लोगों के साथ मारपीट करने वाले लोग बब्बू उर्फ बली रैकवार, विनोद रैकवार, मंटू रैकवार, महेश रैकवार, सुनील रैकवार, कैलाश रैकवार सहित अन्य लोगों ने भी इन लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की जिन्हें घायल अवस्था में ईसानगर थाने ले जाया गया जहां पर गंभीर हालत होने की वजह पर उन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जिसमें दो की हालत गंभीर है तो वही पीड़ित परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा लेनदेन करके क्रॉस केस बनाया गया है जबकि उनको चोटें नहीं आई है एवं गांव के और अन्य लोगों के द्वारा भी मारपीट की गई लेकिन उनके नाम नहीं लेख किए गए हैं, तो वहीं ईसानगर पुलिस के द्वारा 294,323,324,506,34 IPC की धारा के तहत आरोपीगणों पर एफआईआर दर्ज की गई, जबकि पीड़ित पक्ष की हालत बहुत गंभीर है।