विवेक जैन और सुकमाल अजित जैन के बीचों बीच सार्वजनिक आम रास्ते को किया जा रहा बंद
ख़बर खास मझौली से
वार्ड क्रमांक 12 में कटंगी रोड़ से पोला रोड़ को जोड़ने के लिए बने सीसी रोड सार्वजनिक आम रास्ते को गंदगी मुक्त करने का लगातार आवेदन देने के बावजूद भी आज तक गंदगी मुक्त न होने के कारण सार्वजनिक आम रास्ते को बंद कर गंदगी मुक्त करने की जा रही कोशिश
आम रास्ते के बाजू से रह रहे विवेक जैन ने बताया कि उनके द्वारा नगर परिषद कार्यालय मझौली में लगातार अनेकों बार आवेदन देने के बावजूद भी आज तक कोई सफाई व्यवस्था व्यवस्था एवं नाली सफाई के कोई कार्य नहीं किए गए
जिससे परेशान होने पर विवेक जैन के द्वारा बाजू वाले सार्वजनिक आम रास्ते पर दीवार बनाकर आम रास्ते को बंद कर गंदगी मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है।
हम आपको बता दें कि नगर परिषद मझौली में हर जगह हर गली हर नुक्कड़ पर आपको लिखा मिल जाएगा स्वच्छ सर्वेक्षण मझौली बावजूद इसके नगर के वार्ड क्रमांक 12 में आम रास्ते पर गंदगी का अंबार होने के कारण पड़ोस में रहने वाले विवेक जैन के द्वारा नगर परिषद कार्यालय मझौली में आनेको बार दिय गये लिखित आवेदनों के बावजूद भी आम रास्ते को गंदगी से मुक्त नहीं करा पाया नगर परिषद मझोली अधिकारी कर्मचारियों का अमला
क्या कहते हैं विवेक जैन
नगर परिषद कार्यालय मझौली में अनेकों बार लिखित शिकायत करने के बाद भी नगर परिषद मझौली अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही इस ओर ध्यान दिया गया इस आम रास्ते में पेशाब करने वालों से परेशान तो वही बाजू में बने अजित जैन का मकान बना हुआ है जो कि छति ग्रस्त है जिससे कभी भी आम रास्ते से निकले वालो के साथ दुर्घटना घटित हो सकती है जिस पर नगर परिषद मझौली के अधिकारी कर्मचारी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं
क्या कहते हैं नगर परिषद इंजीनियर
अमित बघेल
आम रास्ते को बंद करने की कोई अनुमति नहीं दी गई है।
नगर परिषद मझौली में बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण कार्य एवं आम रास्तों को किया जा रहा है बंद बावजूद इसके नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी बने मूकदर्शक हम आपको बता दें कि नगर में ऐसे अनेकों ही आम रास्ते बंद कर दिए गए हैं जहां पर बिना अनुमति निर्माण कार्य कर लिए गए हैं बावजूद इसके नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं लगातार नगर में बढ़ रहे हैं बिना अनुमति भवन निर्माण कार्यकर नगर परिषद मझौली में आम रास्तों को बंद किया जा चुका है।