जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी के द्वारा जिले के सभी शासकीय छात्रावासो का निरीक्षण कराया गया।
जबलपुर
निरीक्षण के दौरान छात्रावासों के सभी अधीक्षक, वार्डन एवं अन्य स्टाफ को निर्देशित किया कि शासकीय छात्रावासो मे रहकर अध्यापन करने वाले बच्चों के इलाज मे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होंगी, कोई भी बच्चा अगर बीमार हो तो तत्काल उनका बेहतर इलाज होना चाहिए। इसके अलावा सभी छात्रावास मे साफ सफाई, बच्चों के खानपान इत्यादि कि व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये। अगर कही किसी को कोई समस्या हो तो वह तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकता है।