कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सक्सेना एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज मानस भवन के मिनी हॉल में निगम अधिकारी-कर्मचारियों के साथ लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों पर मतदान दल के सदस्यों और मतदाताओं के लिए की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
जबलपुर
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत् कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को व्यवस्था संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के लिये कहा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल के सदस्यों के लिए सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ उनके सोने, खाने, पीने से लेकर चाय-नास्ते की उत्तम व्यवस्थाएं रखें। मतदान केन्द्रों पर पहले पहुंचने वाले मतदान दल के सदस्यों और मतदाताओं का परंपरागत रूप से स्वागत करें।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी को यह भी निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के साथ-साथ दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं और सीनियर सिटीजन्स के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष व्यवस्थाएं करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं के लिये ठंडे पानी की पर्याप्त उपलब्धता, लाइट, साफ-सफाई, पंखों की व्यवस्था, धूप से बचाव के लिए शेड आदि की व्यवस्थायें हो। उन्होंने पिंक बूथ, ग्रीन बूथ एवं आदर्श मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान कर्मियों और मतदाताओं को न हो कोई असुविधा। समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त आर.पी. मिश्रा, विद्यानंद बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, श्रीमती अंजू सिंह, मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, वेदप्रकाश, के साथ-साथ अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, एवं समस्त कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, उपयंत्री, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने किया।