बच्चों के स्वास्थ की सुरक्षा के मद्देजनर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की उपलब्धता एवं उपयोग को रोकने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को विभाग के मैदानी अमले के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर सर्वे करने के निर्देश दिये हैं।
जबलपुर
कलेक्टर ने आदेश में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को घर-घर सर्वे हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों का गठन करनें के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सर्वे का कार्य तीन दिन के भीतर पूरा करने तथा सर्वे की दैनिक प्रगति की रिपोर्ट शाम 6 बजे तक प्रस्तुत करने की हिदायत इन अधिकारियों को दी है। आदेश में सर्वे कार्य के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति परस्ते को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।