18.7 C
Jabalpur
Monday, October 13, 2025

फसल अवशेष नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन की सख्ती का सिलसिला जारी

अब तक 32 व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना में दर्ज हुई एफआईआर

कटनी

42 व्यक्तियों से हुई सवा दो लाख रुपये की वसूली

कलेक्टर श्री यादव ने किसान भाइयों से नरवाई नहीं जलाने का किया आग्रह

– कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा फसल अवशेष नरवाई संबंधी जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए अब तक रिकॉर्ड 32 प्राथमिकी जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज कराई जा चुकी है। साथ ही 42 किसानों से कुल मिलाकर दो लाख 30 हजार रुपये का अर्थदंड भी वसूला गया है। इस प्रकार नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में कटनी प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है।

नरवाई नहीं जलाने का आग्रह

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने खेतों में खड़े डंठलों, फसल अवशेष नरवाई को न जलायें। नरवाई जलने से उड़ने वाली चिंगारी से आस-पास के खेत व अन्य तरीकों से अग्नि की दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा खेत में नरवाई जलाने से बड़ी मात्रा में धुआं उत्पन्न होता है। जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ता है। साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है इसलिए किसान भाई नरवाई न जलायें।

 नरवाई जलाने पर अर्थदंड

कोई किसान या व्यक्ति यदि नरवाई में आग लगाता है तो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार क्षतिपूर्ति स्वरूप अर्थदंड के तय प्रावधान के तहत 16 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया है।

फसल अवशेषों में आग लगाने वाले के विरूद्ध 2 एकड़ से कम भूमि वाले कृषकों को 2500 रूपये का अर्थदंड प्रति घटना और 2 एकड़ से अधिक और 5 एकड़ से कम भूमि वाले कृषकों को 5 हजार रूपये का अर्थदंड प्रतिघटना तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को नरवाई में आग लगाने की प्रति घटना पर 15 हजार रूपये का अर्थदंड का प्रावधान है।

 42 व्‍यक्तियों से वसूला गया सवा दो लाख

जिले की सभी तहसीलों को मिलाकर नरवाई जलाने वाले 42 व्‍यक्तियों से कुल दो लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना अब तक वसूला जा चुका है। इनमें स्‍लीमनाबाद तहसील के 4 व्‍यक्तियों से 30 हजार रुपये, बहोरीबंद तहसील के दो व्‍यक्तियों से 5 हजार रुपये, बड़वारा तहसील के 6 व्‍यक्तियों से 20 हजार रुपये और कटनी तहसील में 2 व्‍यक्तियों से 10 हजार रुपये तथा रीठी तहसील में 2 व्‍यक्तियों से 5 हजार रुपये, ढीमरखेड़ा तहसील में 13 व्‍यक्तियों से 55 हजार रुपये एवं विजयराघवगढ़ तहसील में 8 व्‍यक्तियों से 70 हजार रुपये और बरही तहसील में 5 व्‍यक्तियों से 35 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया है।

प्राथमिकी दर्ज कराने में ढीमरखेड़ा अग्रणी

जिले में नरवाई जलाने वाले व्‍यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले में ढीमरखेड़ा तहसील अग्रणी है। यहां अब तक 8 एफआईआर दर्ज कराये जा चुके हैं। जबकि बड़वारा तहसील में 7, स्‍लीमनाबाद तहसील में 5 और रीठी व विजयराघवगढ़ तहसील में 3-3 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। इसके अलावा बहोरीबंद तहसील, कटनी एवं बरही तहसील में क्रमश: 2-2 प्राथमिकी दर्ज हुई है।

सुंदरलाल बर्मनhttps://majholidarpan.com/
Sundar Lal barman (41 years) is the editor of MajholiDarpan.com. He has approximately 10 years of experience in the publishing and newspaper business and has been a part of the organization for the same number of years. He is responsible for our long-term vision and monitoring our Company’s performance and devising the overall business plans. Under his Dynamic leadership with a clear future vision, the company has progressed to become one of Hindi e-newspaper , with Jabalpur district.

Latest News

Stay Connected

0FansLike
24FollowersFollow
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Most View