अशासकीय विद्यालय संचालन हेतु नवीन मान्यता की कार्यवाही हेतु दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों पकड़े गए विकासखंड बड़वारा के जनपद शिक्षा केन्द्र के विकासखंड स्रोत समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उनके मूल विभाग स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कटनी के लिए कार्यमुक्त किया गया है।
कटनी
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ द्वारा शुक्रवार को जिला शिक्षा केन्द्र से बीआरसी श्री गुप्ता की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।