जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और विधायक डॉ हीरालाल अलावा के साथ उनके निवास स्थान पर माझी समाज के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुई
भोपाल
इस बैठक में माझी समाज के विभिन्न मुद्दों को सदन से लेकर सड़क तक उठाने हेतु सहयोग व समर्थन सहित आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु सामाजिक एकजुटता को लेकर चर्चा हुई । बैठक में आदिवासी और माझी समाज के बीच जो भ्रम फैलाकर उन्हें एक दूसरे के खिलाफ किये जाने की जो कोशिशें अब तक की जाती रही है उसके लिये जयस व माझी समाज प्रदेश स्तर पर व्यापक एकजुटता के लिए जनजागरण अभियान चलायेगा और आनेवाले समय में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में संयुक्त रूप से कार्यक्रम तय कर जल जंगल और जमीन के हक और अधिकार के लिए आवाज उठाई जायेगी । बैठक में प्रमुख रूप से गोपाल दास जी कड़ा टीकमगढ़,प्रीतम बाथम ग्वालियर, सोहन लाल वर्मा सतना, लाल मणी सोंधिया,राजेन्द्र कीर भोपाल,श्रीमती राजकुमारी रैकवार गंजबासौदा,अमर नोरिया नरसिंहपुर, जीतू माझी इंदौर,संतोष नोरिया नर्मदापुरम,देवेंद्र नोरिया,वीरेंद्र रैकवार उदयपुरा,प्रह्लाद माझी बरेली,रायसेन,रामकृष्ण रैकवार गेरतगंज, मौनू बनवारी छिंदवाड़ा, प्रदीप कश्यप ग्वालियर,घनश्याम रैकवार, नोहटा दमोह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।