बमीठा थाना अंतर्गत इमलहा गाँव में नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मौत हो गई पुलिस जाँच में जुटी
नोनेलाल कुशवाहा की रिपोर्ट
बमीठा खजुराहो
प्रेम उर्फ मोनिका पिता भगवान दास रैकवार घर पर अकेली थी अंदर से दरवाजा बंद था कल शाम साढ़े पांच बजे उसका छोटा भाई अंशु आया घर के दरवाजे खटखटाये तो पड़ोस का लड़का जितेंद्र रैकवार दीवाल फांद कर भाग गया छोटा भाई अंशु पापा के पास जाकर बताया भगवान दास घर आया तो लड़की बेहोश पड़ी थी उसने तत्काल बमीठा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने रात्रि में पहुचकर शव को सुरक्षित रखवाया मोनिका की उम्र 17 वर्ष होने के कारण एवं घटना संदिग्ध होने से सुबह एस एल एफ टीम को बुलाकर शव का परीक्षण करवाकर शव का पंचनामा भरकर कर पी एम के लिए राजनगर भेजा
पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया पी एम रिपोर्ट आने पर मामले में उचित कार्यवाही होगी
मैं जब घर पहुचा लड़का भाग गया था लड़की बेहोश पड़ी थी खत्म हो गई थी
मृतका का पिता भगवान दास रैकवार