उप यंत्री और ठेकेदार की सांठगांठ से नगर में किये जा रहे घटिया निर्माण कार्य
मझौली जबलपुर
जनप्रतिनिधियों के परिवार को दिए जा रहे हैं निर्माण के ठेके
नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत उपयंत्री एवं ठेकेदार साई ट्रेडर्स मझौली की सांठगांठ से लगातार नगर परिषद मझौली मैं नवनिर्मित हो रहे भवन निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा तो वही नियम निर्देशों को ताक पर रख कर किये जा रहे निर्माण कार्य ।
नगर के वार्ड क्रमांक 8 मैं ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य जारी है न, बेरीकेट्स,न कोई गति अवरोधक न किसी एजेंसी का नाम धड़ल्ले किया जा रहा है निर्माण कार्य ,रोड पर फैला निर्माण सामग्री का ठेर रोड क्रॉसिंग के ऊपर बनाए गए टेपर से परेशान आम जन
,सन 2018 से कार्यरत नगर परिषद मझौली मैं उप यंत्री अमित बघेल के द्वारा नाली , सीसी रोड, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र रंगमंच जैसे भवन निर्माण कार्यों के ठेके नगर परिषद मझौली जनप्रतिनिधियों के परिवार को दिए जा रहे हैं
ठेकेदार और उपयंत्री की सांठगांठ से घटिया सामग्री का स्तेमाल कर बनायें गये है निर्माण कार्य कराएं जा रहे हैं जो बनाते ही जर्जर हालत में है इस तरह के नगर में निर्माण कार्य करायें जा रहें
,कायाकल्प योजना अन्तर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य किया गया हो, या नगर में बनायें गये सीसी रोड नाली निर्माण कार्य इनके संरक्षण में लगातार घटिया निर्माण कार्य करायें जा रहे है।।
नहीं दे पा रहे मझौली उप यंत्री अमित बघेल प्रेस विज्ञप्ति अधिसूचना स्टेटमेंट की जानकारी