उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री का नाम सामने आ पाएगा
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पीटीआई को इस बैठक के बारे में बताया है.
डीके शिवकुमार ने इस बार भी कनकपुरा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. वे 2008 से इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं.
मुख्यमंत्री पद के लिए डीके शिवकुमार के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को भी दावेदार बताया जा रहा है.
सिद्धारमैया 2013 से 2018 के बीच राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी चुनाव है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के शनिवार को आए परिणामों में कांग्रेस ने 224 विधानसभा सीटों में से 135 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी को केवल 66 सीटें ही मिली हैं.