नगर के मेन मार्केट स्थित श्रीराम राम जानकी मंदिर के हाल इस कदर बेहाल है कि उनकी तस्वीर भी उतारी नहीं जा सकती है। इनकी टाइल्स उखड़ चुकी है साफ- सफाई न होने गंदगी से सरोबार है।
मझौली जबलपुर
तो वही मंदिर प्रांगण में बैठने तक की कोई व्यवस्था नहीं है मंदिर प्रांगण से लगी हुई 28 दुकानें हैं इसके बाद भी दुकानदारों द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । क्योंकि यह बिष्णु बाराह न्यास मंदिर समिति ट्रस्ट के आधीन है जिसके सर्वेसर्वा स्वयं जिला प्रशासन एक समिति के अध्यक्ष तहसील मझौली है
तो वही त्यागी आश्रम के आसपास व्यापारियों ने बताया कि लगातार इस गंदगी के बीच रहने से बीमार होने का भी अंदेशा बना रहता है। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन से शीघ्र ही रोड मरम्मत कराने व सफाई कराने की मांग की है।
स्वच्छता के दावों की खुल रही पोल
नगर के वार्ड क्रमांक 8 में बने हनुमान मदिर सड़क नगर नगर परिषद मझौली के स्वच्छ और सुंदर नगर बनाने के दावों की पोल खोल रहा है। इसकी बानगी वार्ड क्रमांक 8 त्यागी आश्रम, जैसे जगहों पर देखने को मिली। नगर परिषद प्रशासन द्वारा नगर को सुंदर बनाने के लिए साफ- सफाई पर जोर देते हुए एक तरफ जहां नगर के दीवारों का रंग रोगन कर उसे आकर्षण रूप दिया जा रहा है, तो वहीं नगर के व्यस्तम इलाके जैसे सब्जी मंडी, जति मार्केट एवं त्यागी आश्रम के रोड़ों पर भूरे लाल नेमा मिष्ठान भंडार द्वारा फैलाई जा रही गंदगी नगर परिषद कार्यालय मझौली में कार्यरत अधिकारीयों कर्मचारीयों द्वारा अनदेखी की जा रही है। यहा त्यागी आश्रम के सामने कई महीनो से रोड़ क्षतिग्रस्त हालत में है। वही भूरे लाल नेमा मिष्ठान भंडार द्वारा बहाई जा गंदी नाली इससे उठने वाली दुर्गंध व गंदगी से आस-पास के व्यापारी हलकान हैं।
बदबू से खड़े होना मुश्किल
व्यावसायिक क्षेत्र के व्यापारियों ने बताया कि भूरे लाल नेमा मिष्ठान भंडार द्वारा बहाई गई गंदगी से उठने वाली बदबू के कारण वहां खड़े होना भी मुश्किल है। उन्होंने कई बार नगर परिषद मझौली मैं कार्यरत अधिकारियों से इसकी शिकायत की व साफ-सफाई की कराने की मांग की लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। व्यापारियों ने बताया कि क्षेत्र का
धार्मिक स्थल है जहां पर स्थानीय लोगों के साथ साथ व्यापारी व यहां आने वाले ग्राहक के साथ साथ राहगीर भी निकलते हैं, इसके बाद भी नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।
इनका कहना है
धार्मिक स्थल है जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही है । हमारा काम सफाई ठीक रखना है। स्नेहा मिश्रा, सीएमओ प्रभारी, नगर परिषद मझौली