कलेक्टर ने नागरिकों को दी नवदुर्गा महोत्सव एवं विजयादशमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएँ
कटनी –
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कटनी जिले के सभी नागरिकों को शक्ति आराधना के पर्व नवदुर्गा महोत्सव एवं बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक पर्व विजयादशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी और समृद्ध जीवन की मंगलकामना की है। उन्होंने दुर्गा प्रतिमाओं के पंडालों के समिति प्रबंधकों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि पर्व के दौरान मूर्तियों का विसर्जन करते समय श्रद्धालुओं व समितियों के पदाधिकारियों से सुरक्षा निर्देशों और प्रबंधों का पालन करते हुए निर्धारित विसर्जन कुंड में ही प्रतिमा विसर्जन करें करें।
कलेक्टर श्री यादव ने कहा है कि शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर ऐहतियातन प्रतिमा विसर्जन हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने नागरिकों एवं श्रद्वालुओं से अपील की है कि वे प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सहयोग करें और खुद की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षित तरीके से विधि – विधान से सम्मानपूर्वक मूर्तियों का विसर्जन करें। कलेक्टर श्री यादव ने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा उपायों का पालन करें और सावधानियां बरतें। परिवार और मित्रों के साथ हर्षोल्लास से सुरक्षित दुर्गोत्सव मनाएं।
ये है विसर्जन स्थल
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु प्रशासन द्वारा घाटों का चिन्हीकरण करते हुए यहां विसर्जन कुंड बनाये गए है इनमें मोहनघाट, गाटरघाट, पीरबाबा निवार नदी हनुमान घाट, ट्रांसपोर्टनगर तालाब के पास विसर्जन कुंड, बाबाघाट विसर्जन कुंड, माई नदी विसर्जन कुंड और सिमरार नदी रपटा जुहला विसर्जन कुंड एवं छपरवाह घाट एवं बिलगवां घाट विसर्जन कुंड में मूर्तियों का विसर्जन किया जा सकेगा।
यहां प्रतिमाओं का विसर्जन प्रतिबंधित
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कटाएघाट, मसुरहा घाट एवं अमीर गंज तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
I conceive you have remarked some very interesting details, appreciate it for the post.