राइस मिलर्स द्वारा उनके विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में आज कलेक्टर दीपक सक्सेना से मुलाकात की।
जबलपुर
इस दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना ने राइस मिलर्स की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर जो जांच हुई है वह पूर्णत: निरपेक्ष ढंग से हुई है। उक्त जांच के परिप्रेक्ष्य में जो कार्रवाई की गई है वह तर्क पूर्ण एवं न्याय संगत आधार पर की गई है। इसके बावजूद यदि किसी मिलर्स को कुछ कहना है, तो वह अपनी बात रख सकता है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि जो मिलर्स उक्त जांच अथवा कार्रवाई के संबंध में अपनी बात रखना चाहते है वह शनिवार एवं रविवार को परीक्षण दल के समक्ष उपस्थित होकर अपनी बात रख सकते है। जिस पर आवश्यकतानुसार विधिसम्मत ढंग से विचार किया जा सकेगा।