पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के हितग्राही बच्चों से कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संवाद किया
जबलपुर
संवाद के दौरान कलेक्टर ने इन बच्चों से उनके हालचाल जाने, उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें उपहार प्रदान किये। श्री सक्सेना ने किसी भी तरह की कठिनाई आने पर फौरन उनसे संपर्क करने का आग्रह इन बच्चों से किया। संवाद के कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह भी मौजूद थे।
पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत जिले में 16 बच्चों को चिन्हित किया गया है। ये ऐसे बच्चे हैं जिनके माता एवं पिता दोनों की 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2023 की अवधि के दौरान कोविड महामारी के कारण मृत्यु हो गई है। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत ऐसे प्रत्येक बच्चे के नाम से इतनी राशि जमा की जाती है, जिससे इनके 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक 10 लाख रुपये का कोष तैयार हो जाता है। इस कोष से 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें शिक्षा के लिये मासिक आर्थिक सहायता प्रतिमाह देने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार बच्चे को 23 वर्ष की आयु पूरी होने पर कोष की 10 लाख रूपये की राशि व्यक्तिगत या व्यावसायिक उपयोग के लिये एक मुश्त प्रदान की जाती है।
इसके साथ ही पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के हितग्राही बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा भी दी जाती है। बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना, सी एम कोविड बाल सेवा योजना एवं सामाजिक न्याय विभाग से विशेष छात्रवृत्ति का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है।
संवाद के दौरान कलेक्टर श्री सक्सेना से पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के हितग्राही बच्चों में से एक बालक बेचलर ऑफ फॉर्मेसी का 3 वर्षीय डिग्री कोर्स कर रहा है और एक बच्चा बेचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 3 वर्षीय डिग्री कोर्स कर रहा है। एक बालिका बी कॉम जी डी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी से डिग्री कोर्स पूर्ण कर चुकी है और बच्चे केंदीय विद्यालय में अध्ययनरत है। अन्य बच्चे भी स्कूल एवं कॉलेज में अध्ययनरत है।
कलेक्टर महोदय द्वारा बच्चों से गहन चर्चा की एवं बच्चों को मन लगाकर पढाई करने बात कही साथ ही अभिभावकों से भी बात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली एवं निराकरण करने का आश्वासन दिया ।