कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखेड़े के साथ आज गुरुवार को जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित किए जा रहे प्रोजेक्ट गांधी लाइब्रेरी फेस-2 एवं राईट टाउन स्टेडियम में बनाए जा रहे फील्ड ऑफ प्ले प्रोजेक्ट के कार्य का निरीक्षण किया
जबलपुर
स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत भी इस मौके पर मौजूद थीं ।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सुमन द्वारा गांधी लाइब्रेरी में किए जा रहे फेस-2 के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गांधी भवन में जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई डिजिटल लायब्रेरी का निरीक्षण कर दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रों से डिजीटल पोर्टल के विषय में भी चर्चा की एवं उनसे मिले फीडबैक पर डिजिटल प्लेटफॉर्म को और अधिक सुगम बनाए जाने के निर्देश दिये ।
गांधी लाइब्रेरी के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर एवं निगमायुक्त द्वारा राईट टाउन स्टेडियम में बनाए जा रहे फील्ड ऑफ प्ले प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कलेक्टर ने कांट्रेक्टर को बिटुमन लेयर का कार्य 25 मार्च तक उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे ।